बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय व सिंफर में गुरुवार को एमओयू हुआ। दो वर्ष पुराने एमओयू में बदलाव करते हुए नए सिरे से एमओयू किया गया है। यह पांच साल के लिए प्रभावी होगा। इसके तहत सिंफर बीबीएमकेयू के एमएससी व एमफिल के छात्रों को प्रत्येक वर्ष 90 दिन का इंर्टनशिप कराएगा। विवि के छात्र सिंफर के लैब, लाइब्रेरी व अन्य सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। एमओयू पर बीबीएमकेयू की ओर से रजिस्ट्रार कर्नल एमके सिंह व सिंफर की ओर से वरीय वैज्ञानिक डॉ आरवीके सिंह ने हस्ताक्षर किया।
विवि में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद थे। कुलपति ने कहा कि दोनों संस्थानों के लिए यह लाभदायक साबित होगा। प्रत्येक एकेडमिक ईयर में सिंफर के 15 वैज्ञानिक, रिसर्च फैलो, तकनीकी अधिकारी को पीएचडी कराया जाएगा। दोनों संस्थान एक-दूसरे के लैब, लाइब्रेरी व अन्य सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। बीबीएमकेयू के शिक्षक व सिंफर के वैज्ञानिक गाइड व को-गाइड बन सकते हैं। ज्वाइंट रिसर्च प्रोग्राम के तहत छात्रों का रजिस्ट्रेशन दोनों संस्थानों की ज्वाइंट कमेटी करेगी। ज्वाइंट रिसर्च प्रोग्राम के तहत किसी पेटेंटब पर दोनों संस्थानों का अधिकार होगा। एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए संयुक्त निगरानी कमेटी बनेगी। दोनों संस्थानों के दो-दो प्रतिनिधि कमेटी में होंगे। विवि की ओर से सीसीडीसी डॉ दिलीप गिरी, रजिस्ट्रार कर्नल एमके सिंह तथा सिंफर की ओर से वरीय वैज्ञानिक अमरनाथ व दिलीप कुंभकार शामिल हैं। गुरुवार को इस मौके पर प्रतिकुलपति डॉ अनिल कुमार महतो, डीन साइंस डॉ वी कुमार, डॉ देवजानी विश्वास, डॉ सीमा सिन्हा, डॉ बीएन सिन्हा, प्रॉक्टर डॉ मीना श्रीवास्तव, सीसीडीसी डॉ दिलीप कुमार गिरि समेत अन्य अधिकारी व सिंफर के अधिकारी मौजूद थे।