बीबीएमकेयू के सुभाजीत 9 को संसद को संबोधित करेंगे
बीबीएमकेयू धनबाद के पीजी बांग्ला सेमेस्टर चार के छात्र सुभाजीत मैती 9 मई को संसद भवन में गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोलेंगे। सुभाजीत का चयन भारत के राष्ट्रीय नेताओं पर...

धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद के पीजी बांग्ला सेमेस्टर फोर के छात्र सुभाजीत मैती 9 मई को संसद भवन नई दिल्ली में गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। झारखंड से एकमात्र बीबीएमकेयू के छात्र सुभाजीत मैती का चयन हुआ है। दुर्गापुर के रहनेवाले सुभाजीत मैती ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय नेताओं के जीवन और योगदान पर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा ली गई। लिखित परीक्षा के बाद चयन होने के बाद दूसरे राउंड में ऑनलाइन स्पीच प्रतियोगिता हुई। उसके बाद अंतिम रूप से चयन हुआ। जानकारों ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने व युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 9 मई को गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर संसद भवन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
सुभाजीत समेत वक्ता के रूप में चयनित देशभर के छात्र-छात्राओं की सूची जारी की गई है। बीबीएमकेयू धनबाद के रजिस्ट्रार डॉ धनंजय कुमार सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी, बांग्ला विभागाध्यक्ष डॉ कौशिक दास गुप्ता, पूर्व डीएसडब्ल्यू डॉ देवजानी विश्वास समेत अन्य ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।