ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादबीबीएमकेयू : डिग्री की पढ़ाई के लिए छात्रों की पहली पसंद पीके राय कॉलेज

बीबीएमकेयू : डिग्री की पढ़ाई के लिए छात्रों की पहली पसंद पीके राय कॉलेज

धनबाद। बीबीएमकेयू के अधीन धनबाद व बोकारो के 26 डिग्री कॉलेजों में चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए अबतक 36,454 आवेदन मिले हैं। इनमें 31350...

बीबीएमकेयू : डिग्री की पढ़ाई के लिए छात्रों की पहली पसंद पीके राय कॉलेज
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,धनबादThu, 25 Aug 2022 02:40 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद। बीबीएमकेयू के अधीन धनबाद व बोकारो के 26 डिग्री कॉलेजों में चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए अबतक 36,454 आवेदन मिले हैं। इनमें 31350 का आवेदन शुल्क जमा हो गया है। वहीं 5104 का आवेदन शुल्क नहीं मिला है। अंगीभूत व अल्पसंख्यक कॉलेजों के लिए अंतिम तिथि 26 अगस्त व संबद्ध कॉलेजों के लिए पांच सितंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है। डिग्री की पढ़ाई के लिए छात्र-छात्राओं की पहली पसंद पीके राय कॉलेज है। पीके राय कॉलेज के लिए अबतक 6717 आवेदन मिले हैं। दूसरे स्थान पर आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर के लिए 3375 आवेदन आए हैं। बोकारो स्टील कॉलेज बोकारो 2536 व एसएसएलएनटी धनबाद 3148 छात्राओं की पसंद है। वहीं सबसे कम आवेदन पीएमएम गोमो को 48 मिले हैं। उम्मीद है कि अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों के लिए आवेदन की संख्या अभी और बढ़ेगी। धनबाद व बोकारो के 26 कॉलेजों के लिए चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है। एफिलिएशन नहीं मिलने के कारण कई कॉलेजों के लिए अभी आवेदन नहीं हो रहा है। रांची से मंजूरी मिलने पर आवेदन लेने को पोर्टल खोला जाएगा।

अबतक किस कॉलेज के लिए कितना आवेदन: पीके राय कॉलेज 6717, बोकारो स्टील कॉलेज बोकारो 2536, एसएसएलएनटी धनबाद 3148, गुरुनानक कॉलेज धनबाद 1849, आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर : 3375, बीएसके मैथन 2496, कतरास कॉलेज 3214, आरएसपी झरिया 1825, चास कॉलेज चास 2006, सिंदरी कॉलेज सिंदरी 1801, केबी कॉलेज बेरमो 1696, बीबीएम कॉलेज बलियापुर 901, केएसजीएम कॉलेज निरसा 1020, एसएस कॉलेज चास 811, बाघमारा कॉलेज 588, राजगंज डिग्री कॉलेज 384, विस्थापित कॉलेज बालीडीह 502, बीएसएस कॉलेज 280, तेनुघाट कॉलेज तेनुघाट 179, आरवीएस कॉलेज चास 218, बोकारो महिला कॉलेज 148, बीडीए कॉलेज पिछड़ी 245, डीएवी महिला कॉलेज कतरास 153, पीएनएम कॉलेज गोमो 48, जेएसएम कॉलेज फुसरो 104।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें