बीबीएमकेयू के पीजी थर्ड सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म शुक्रवार से भरा जाएगा। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 29 जून निर्धारित है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. सत्यजीत कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 के कारण पीजी सेमेस्टर सत्र 2018-20 की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई गई है। 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ एक जुलाई से दो जुलाई तक परीक्षा फॉर्म भरा जा सकता है।
सत्र 2018-20 के वैसे छात्र जो सेमेस्टर एक में फेल हैं और सत्र 2019-21 के छात्रों के साथ सेमेस्टर वन की परीक्षा दे रहे हैं। वे भी परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। सेमेस्टर वन व टू में प्रमोटेड छात्रों को भी परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति दी गई है। परीक्षा शुल्क 750 रुपए है। वहीं विवि के आदेश से काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने राहत महसूस की है।