ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादबीबीएमकेयू : अगस्त के पहले सप्ताह में खुल सकता है चांसलर पोर्टल

बीबीएमकेयू : अगस्त के पहले सप्ताह में खुल सकता है चांसलर पोर्टल

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में शनिवार को एडमिशन कमेटी की बैठक कुलपति प्रो. शुकदेव भोइ की अध्यक्षता में...

बीबीएमकेयू : अगस्त के पहले सप्ताह में खुल सकता है चांसलर पोर्टल
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSun, 24 Jul 2022 12:41 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद, मुख्य संवाददाता

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में शनिवार को एडमिशन कमेटी की बैठक कुलपति प्रो. शुकदेव भोइ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विभिन्न प्रक्रियाएं पूरी कर अगस्त के पहले सप्ताह में स्नातक में एडमिशन के लिए चांसलर पोर्टल खोला जाए।

चांसलर पोर्टल के खोलने व बंद करने का समय, चार वर्षीय स्नातक कोर्स सत्र 22-26 के लिए सब्जेक्ट व सीट मैपिंग समेत अन्य प्रक्रिया पर चर्चा हुई। एफिलिएटेड कॉलेजों के लिए सीट तय करने समेत अन्य पर चर्चा हुई। सूत्रों का कहना है कि पात्रता में कुछ बदलाव हो सकता है। फीस के कुछ हेड में भी बदलाव हो सकता है। बैठक में डीन स्टूडेंट वेलफेयर देवजानी विश्वास, चेयरमैन एडमिशन सेल डॉ नविता गुप्ता, एनईपी को-ऑर्डिनेटर सह रूसा नोडल ऑफिसर डॉ धनंजय कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल समेत अन्य अधिकारी, डीन व अन्य सदस्य मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें