ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादकॉरपोरेट लुक में दिखेगा बीबीएमकेयू कैंपस

कॉरपोरेट लुक में दिखेगा बीबीएमकेयू कैंपस

आने वाले समय में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) धनबाद का कैंपस कॉरपोरेट लुक में...

कॉरपोरेट लुक में दिखेगा बीबीएमकेयू कैंपस
हिन्दुस्तान टीम,धनबादFri, 29 Jan 2021 03:24 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद मुख्य संवाददाता

आने वाले समय में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) धनबाद का कैंपस कॉरपोरेट लुक में दिखेगा। ओपेन टू स्काई एरिया, वाटर फाउंटेन, कैंपस में दीवारों के ऊपर ग्लास लगाने, इंटरनल रोड में पेवर ब्लॉक, लॉबी में रंगोली डिजाइन, अलार्म सिस्टम समेत अन्य सुविधाएं होंगी। गुरुवार को निर्माण एजेंसी की ओर से विवि में कुलपति डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव व अन्य अधिकारियों के समक्ष प्रेजेंटेशन दिया गया। निर्माण एजेंसी की ओर से मेन गेट निर्माण के लिए तीन विकल्प दिए गए। इसपर विवि की ओर से कहा गया है कि मेन गेट को लेकर अभी कुछ दिन रुकें।

विवि के सामने संचालित आवासीय विद्यालय का परिसर मिल सकता है। ऐसे में कुछ दिन रोका जाए। कुलपति डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मेन गेट को ले भविष्य में उचित समय पर निर्माण पर निर्णय लेकर उसके कार्यान्वयन पर सहमति दी जाएगी। बताते चलें कि 348 करोड़ रुपए से विवि कैंपस का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण एजेंसी ने बताया कि किस भवन में क्या सुविधा रहेगी। सूत्रों का कहना है कि आर्किटेक व विश्वविद्यालय के भवनों के लिए विभिन्न सामग्री के संबंध में भी प्रेजेंटेशन हुआ। यह निर्णय लिया गया कि फर्नीचर का डिजाइन व ड्राइंग क्लासवाइज व ऑफिसवाइज प्रस्तुत करें। प्रेजेंटेशन के मौके पर विवि अधिकारियों ने निर्माण एजेंसी को कई प्रस्तव दिया। उन सुझावों को शामिल कर रिपोर्ट मांगी गई है। इस मौके पर झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड (जेबीसीसीएल) के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार, आर्किटेक अमित कुमार समेत विश्वविद्यालय के पदाधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें