ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादबीबीएमकेयू ने यूजीसी मापदंड के आधार मांगे शिक्षक

बीबीएमकेयू ने यूजीसी मापदंड के आधार मांगे शिक्षक

- धनबाद व बोकारो के कॉलेजों में शिक्षकों व कर्मियों का सात सौ से अधिक पद खाली

बीबीएमकेयू ने यूजीसी मापदंड के आधार मांगे शिक्षक
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 26 Feb 2020 09:23 PM
ऐप पर पढ़ें

- रांची में हुई बैठक में उठा मामला

- धनबाद व बोकारो के कॉलेजों में शिक्षकों व कर्मियों के सात सौ से अधिक पद खाली

- विवि ने 188 कर्मियों के पद स्वीकृत करने का दिया था प्रस्ताव, कॉलेज से लेकर विवि में 1111 पद खाली

बीबीएमकेयू धनबाद ने उच्च शिक्षा निदेशालय से यूजीसी मापदंड पर शिक्षकों की मांग की। 35 छात्रों पर एक शिक्षक की मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द शिक्षक व कर्मियों की नियुक्ति करें। उच्च शिक्षा निदेशालय में बुधवार को उच्च शिक्षा निदेशक के साथ हुई रेशनलाइजेशन कमेटी की बैठक में बीबीएमकेयू रजिस्ट्रार ने पद स्वीकृति व खाली पद भरने का मामला उठाया। जानकारों का कहना है कि धनबाद व बोकारो के सभी 10 कॉलेजों में शिक्षक व कर्मियों के स्वीकृत, कार्यरत व रिक्त पदों के संबंध में निदेशालय को रिपोर्ट सौंपी गई है। वहीं विवि में शिक्षकों के 126 समेत शिक्षकेतरकर्मियों के 194 पद स्वीकृत हैं। एक वर्ष पूर्व बीबीएमकेयू ने शिक्षकेतरकर्मियों के 188 पद स्वीकृत करने का राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया था। इस प्रकार बीबीएमकेयू मुख्यालय से लेकर कॉलेजों में शिक्षक व कर्मियों के 1111 पद खाली हैं। इन कॉलेजों में अनुबंध पर 107 शिक्षक व अनुबंध कर्मी 42 कार्यरत हैं। इस मामले में कुलपति डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि हमलोग प्रयास में हैं कि जल्द से जल्द नियुक्ति हो। उम्मीद है कि सरकार की ओर से जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

--

किस कॉलेज में कितना पद रिक्त

बोकारो स्टील सिटी कॉलेज बोकारो : रिक्त पद : शिक्षक 16 व शिक्षकेतरकर्मियों के 40, चतुर्थवर्गीय पद : 17

चास कॉलेज चास : शिक्षक : 40, शिक्षकेतरकर्मी 28, चतुर्थवर्गीय कर्मी : 28

केबी कॉलेज बेरमो : शिक्षक : 25, थर्ड ग्रेड : 13, चतुर्थकर्मी : 15

पीके राय कॉलेज धनबाद: शिक्षक 27, थर्ड ग्रेड : 18, चतुर्थकर्मी : 35

एसएसएलएनटी धनबाद: शिक्षक 32, थर्ड ग्रेड : 24, चतुर्थवर्गीय : 41

आरएसपी झरिया : शिक्षक : 46, थर्ड ग्रेड : 22, चतुर्थवर्गीय : 21

कतरास कॉलेज : शिक्षक : 17, थर्ड ग्रेड : 10, चतुर्थवर्गीय : 16

आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर: शिक्षक : 25, थर्ड ग्रेड: 26, चतुर्थवर्गीय : 21

सिंदरी कॉलेज सिंदरी : शिक्षक : 22, थर्डग्रेड : 28, चतुर्थवर्गीय : 10

बीएसके कॉलेज मैथन : शिक्षक : 33, थर्ड ग्रेड : 27, चतुर्थवर्गीय : 10

--

आवेदन लेकर दो साल से अनुबंध पर शिक्षकों की नियुक्ति नहीं

अनुबंध पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बीबीएमकेयू ने दो साल पहले आवेदन मांगा था। 116 पदों के लिए बीच में एक बार फिर आवेदन मांगा गया। अब दो साल से आवेदन पड़े हैं, जिसपर विवि की ओर से कोई विचार नहीं किया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि सरकार से मार्गदर्शन मिलने के बाद नए वित्तीय वर्ष में नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें