ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबाददोपहर के बाद नहीं खुलेगी बरटांड़ की दुकानें

दोपहर के बाद नहीं खुलेगी बरटांड़ की दुकानें

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बरटांड़ के दुकानदारों ने दोपहर के बाद दुकान नहीं खोलने का निर्णय लिया...

दोपहर के बाद नहीं खुलेगी बरटांड़ की दुकानें
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSat, 11 Jul 2020 03:35 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बरटांड़ के दुकानदारों ने दोपहर के बाद दुकान नहीं खोलने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को बरटांड़ चैंबर के पदाधिकारियों ने दुकानदारों को विश्वास में लेने के बाद यह निर्णय लिया और इस नई व्यवस्था को प्रभावी कर दिया। बरटांड़ चैंबर के अध्यक्ष सचिन गुप्ता, सचिव बाबूनंद प्रसाद, संयुक्त सचिव मुकेश सिंह, जेपी सिंह, राज रंजन आदि लोगों ने व्यापारियों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया है। इस निर्णय के बाद दोपहर 2 बजे के बाद आवश्यक वस्तुओं और दवा दुकानों को छोड़कर बरटांड़ की सभी दुकानें बंद कर दी गईं। बरटांड़ चैंबर के अध्यक्ष और संयुक्त सचिव ने बताया कि लोगों और दुकानदारों के हित में यह निर्णय लिया गया है। शाम में बाजार लोगों से भर जाता है। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा काफी बढ़ जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें