सीओ ने अवैध खनन पर रोक लगाने का दिया निर्देश, प्रखंड टास्क फोर्स की हुई बैठक
बाघमारा प्रखंड सभागार में हुई बैठक में सीओ गिरिजा नंद किस्कू की अध्यक्षता में बीसीसीएल अधिकारियों ने अवैध खनन की जानकारी दी। एसडीपीओ पुरषोत्तम सिंह ने अवैध उत्खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश...

बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बाघमारा सीओ गिरिजा नंद किस्कू की अध्यक्षता में प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिसमें बीसीसीएल के अधिकारियों ने कोयला क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन व उसके खिलाफ की जा रही कारवाई के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में बीसीसीएल के अधिकारियों एवं संबंधित थाना व ओपी प्रभारियों ने अवैध खनन पर समय समय पर अवैध खनन के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के साथ अवैध खनन स्थल की भराई व डोजरिंग की जानकारी दी। सीओ ने अधिकारीयों को निर्देश दिया कि हर हाल में अवैध खनन पर रोक लगाते हुए कारवाई करें।
बैठक में मौजूद बाघमारा एसडीपीओ पुरषोत्तम सिंह ने साफ तौर पर कहा कि अवैध उत्खनन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित लोगों के खिलाफ कारवाई करें। बीसीसीएल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अवैध उत्खनन होने पर स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराएं ताकि दोषियों को जेल भेजा जा सकें। बैठक में सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर, बीसीसीएल के अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




