झरिया के चिकित्सक के गाड़ी से वैग चुराने वाला सीसीटीवी में कैद
झरिया के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेश प्रसाद के पुत्र डॉक्टर नितेश प्रसाद के वाहन से बैग चुराने की घटना हुई है। सीसीटीवी में युवक का चेहरा कैद हुआ है। डॉक्टर ने कहा कि बैग में केवल कागजात...

झरिया, वरीय संवाददाता। झरिया के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेश प्रसाद के पुत्र डॉक्टर नितेश प्रसाद के वाहन से अपराधियों ने बैग चुरा लिए हैं। बैग की चोरी करते हुए एक युवक का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। युवक बाइक से प्रसाद क्लीनिक के पास पहुंचा है। एक युवक बाइक चला रहा है तो दूसरा पीछे बैग लटकाए हुए था। युवक वहां पर खड़ी डाक्टर गाड़ी के पास गया और दरवाजा खोलकर बैग लेकर चलते बना। इस दौरान बाइक चालक एक व्यक्ति से रास्ता पूछ रहा था। जैसे ही वाहन से बैग उसका साथी निकाल लिया वह उसे लेकर चला गया। इस संबंध में डॉक्टर नरेश प्रसाद ने कहा कि बैग में केवल कागजात थे। पैसे नही थे। अगर युवक बैग को वापस कर देता है तो उसे क्षमा कर दिया जाएगा तथा पुरस्कार भी दिया जाएगा। अन्यथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।