ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादझारखंड सेवा सदन नर्सिंग होम प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज

झारखंड सेवा सदन नर्सिंग होम प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज

साहिबगंज। बरहड़वा के संचालित झारखंड सेवा सदन नर्सिंग होम एंड डॉयग्नोस्टिक सेंटर के संचालक व प्रबंधन पर शुक्रवार की सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के...

झारखंड सेवा सदन नर्सिंग होम प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजFri, 29 Oct 2021 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

साहिबगंज। बरहड़वा के संचालित झारखंड सेवा सदन नर्सिंग होम एंड डॉयग्नोस्टिक सेंटर के संचालक व प्रबंधन पर शुक्रवार की सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सरिता टुडू ने बरहड़वा थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर आंख के आप्ॉरेशन के बाद कई मरीजों की रौशनी हो गई गायब से संंबंधित जांच के लिए जांच टीम का गठन किया गया था। जांच टीम के द्वारा नर्सिंग होम के जांच के दौरान नर्सिंग होम में कई विसंगति पाई गई है। उन्होंने बताया कि संस्था प्रथम दृष्टया चिकित्सकीय मानदंड के अनुरूप नहीं पाया गया है। जांच कमेटी के रिपोर्ट के बाद सीएस डॉ. अरविंद कुमार के निर्देश पर नर्सिंग होम को बंद करने का आदेश दिया गया है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर डीसी के निर्देश पर नर्सिंग के होम के संचालक व प्रबंधक झारखंड सेवा सदन नर्सिंग होम एंड डॉयग्नोस्टिक सेंटर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। इसबीच बरहड़वा थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.सरिता टुडू की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें