बच्चों के साथ आयुष फाउंडेशन ने मनाई केसरिया होली
आयुष फाउंडेशन ने बच्चों के साथ केसरिया होली का आयोजन किया। फाउंडेशन के सदस्य छोटे कदम प्ले स्कूल पहुंचे और बच्चों से होली...

धनबाद विशेष संवाददाता
आयुष फाउंडेशन ने बच्चों के साथ केसरिया होली का आयोजन किया। फाउंडेशन के सदस्य छोटे कदम प्ले स्कूल पहुंचे और बच्चों से होली मनाई। कार्यक्रम की शुरुआत लोपामुद्रा चक्रवर्ती ने की। बच्चे और फाउंडेशन के सदस्यों ने मिल कर मनोरंजक गेम्स खेले। जिनमें न्यूज़पेपर से लंबा स्ट्रिप बनाना, वर्ड अंताक्षरी, पासिंग द बॉल का भी आयोजन किया गया। फाउंडेशन की सचिव अर्पिता अग्रवाल ने बताया कि इस स्कूल में जरूरतमंद बच्चे पढ़ते हैं। आशीष अग्रवाल, नीतीश अग्रवाल सहित चार लोगों ने एक-एक बच्चों को गोद लिया है। मौके पर गणेश शर्मा, यश अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, नेहा ,जूही अग्रवाल, साधना, गीता, शालिनी, नीलम, ऋतु राज, गणेश महतो, पिंकी मौजूद थे।
