ऑटो में शार्ट सर्किट से लगी आग, अफरातफरी
झरिया-बलियापुर मुख्य मार्ग पर कुजामा चेकपोस्ट के निकट सोमवार शाम एक ऑटो में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आस-पास के लोगों ने महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। जांच में पता चला कि बैटरी के...

अलकडीहा, प्रतिनिधि। झरिया-बलियापुर मुख्य मार्ग स्थित कुजामा चेकपोस्ट के समीप सोमवार की शाम एक ऑटो में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। यह देख आसपास के लोग दौड़ पड़े। ऑटो में सवार महिलाएं और बच्चों को सुरक्षित निकाला गया। ऑटो चालक ने छानबीन किया तो पता चला कि बैटरी के तार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। जिसे ठीक कर लिया गया और ऑटो बलियापुर की तरफ चला गया। ऑटो चालक ने बताया कि महुदा से रिजर्व लेकर बलियापुर जा रहें थे। अचानक बैटरी के तार में शॉर्ट सर्किट के कारण धुंआ निकलने लगा था। यह देख महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित ऑटो से उतारने के बाद जांच किया तों पता चला कि शॉर्ट सर्किट से ऐसा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।