ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादकतरास रेलवे मैदान में भक्ति गीतों पर झूमे श्रोता

कतरास रेलवे मैदान में भक्ति गीतों पर झूमे श्रोता

कतरास। प्रतिनिधिकतरास। प्रतिनिधिकतरास। प्रतिनिधिकतरास। प्रतिनिधिकतरास। प्रतिनिधिकतरास। प्रतिनिधिकतरास। प्रतिनिधिकतरास। प्रतिनिधिकतरास।...

कतरास रेलवे मैदान में भक्ति गीतों पर झूमे श्रोता
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,धनबादSat, 23 Sep 2023 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें

कतरास। श्रीश्री गणेश पूजा समिति रेलवे कॉलोनी कतरास के तत्वावधान में गणेश पूजा पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या का उद्घाटन जनशक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो एवं रेल अधिकारी व रेलवे दुर्गा पूजा समिति के सचिव विजय महाजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। आराधना म्यूजिक ग्रुप कतरास के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किए। भजन संध्या की शुरुआत आराधना म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार आनंद मंडल ने गणेश वंदना से की। आनंद मंडल ने गणपति बप्पा मोरिया... राम नाम जपते हैं मस्ती में रहते हैं... बेटा बुलाए मां दौड़ी चली आए... आदि भक्ति गीत सुनाएं। मिस अंजली ने तेरे द्वार छोड़ कहां जाऊंगा मैय्या दूजा कोई द्वारा नहीं...निमिया के डाली..आदि भक्ति गीत सुनायी। मिस मधु ने मेरे काम बना दो गणेश जी.. मैय्या के यहां देर है अंधेर नहीं.. अनूप राज ने मेरी रक्षा करो बजरंगबली... भक्ति गीत गाकर श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया। पैड पर रमेश सिंह, ढोलक पर मुरली सिंह, राजू ऑर्गन पर कुंदन ने संगत किया। उद्घोषक विष्णु एवं धर्म ने एक से एक चुटकुले सुनाए। समिति के लोगों ने अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े