Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsAttempted Assault on Mentally Ill Minor in Balliapur Village Police Investigation Underway

विक्षिप्त नाबालिग के साथ की जबरदस्ती की कोशिश

बलियापुर के सीमाटांड़ गांव में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग के साथ जबरदस्ती की कोशिश की गई। पुलिस ने पीड़िता को थाने ले जाकर पूछताछ की। घटना के समय मंदिर की लाइट बंद थी, जिससे कुछ महिलाओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 4 Sep 2025 05:43 AM
share Share
Follow Us on
विक्षिप्त नाबालिग के साथ की जबरदस्ती की कोशिश

बलियापुर, प्रतिनिधि। सीमाटांड़ गांव में मंगलवार की देर रात मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग के साथ जबरदस्ती की कोशिश की गई। घटना की खबर पाकर पहुंची पुलिस मौके पर ही पीड़िता को थाना ले आई। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। डीएसपी एके सत्यम का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच चल रही है। जांचोपरांत मामले में कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता से पूछताछ की। लोगों का कहना है कि दिनभर इधर-उधर भटकने के बाद पीड़िता प्राय: शाम को सीमाटांड़़ के शिवमंदिर में आकर शरण लेती थी। अगले दिन सुबह होते ही वह इधर-उधर मांगती फिरती थी।

प्राय: रात को गांव की कुछ महिलाएं ही नाबालिग को मंदिर के पास खाना पहुंचाती थी। घटना की रात भी कुछ महिलाएं मंदिर की ओर जा रही थी। मौके पर मंदिर की लाइट ऑफ देख महिलाओं को कुछ संदेह हुआ। महिलाओं ने आसपास के लोगों को सूचना दी। घटनास्थल पर एक साइकिल व एक मोबाइल पड़ी थी। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी।