विक्षिप्त नाबालिग के साथ की जबरदस्ती की कोशिश
बलियापुर के सीमाटांड़ गांव में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग के साथ जबरदस्ती की कोशिश की गई। पुलिस ने पीड़िता को थाने ले जाकर पूछताछ की। घटना के समय मंदिर की लाइट बंद थी, जिससे कुछ महिलाओं को...

बलियापुर, प्रतिनिधि। सीमाटांड़ गांव में मंगलवार की देर रात मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग के साथ जबरदस्ती की कोशिश की गई। घटना की खबर पाकर पहुंची पुलिस मौके पर ही पीड़िता को थाना ले आई। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। डीएसपी एके सत्यम का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच चल रही है। जांचोपरांत मामले में कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता से पूछताछ की। लोगों का कहना है कि दिनभर इधर-उधर भटकने के बाद पीड़िता प्राय: शाम को सीमाटांड़़ के शिवमंदिर में आकर शरण लेती थी। अगले दिन सुबह होते ही वह इधर-उधर मांगती फिरती थी।
प्राय: रात को गांव की कुछ महिलाएं ही नाबालिग को मंदिर के पास खाना पहुंचाती थी। घटना की रात भी कुछ महिलाएं मंदिर की ओर जा रही थी। मौके पर मंदिर की लाइट ऑफ देख महिलाओं को कुछ संदेह हुआ। महिलाओं ने आसपास के लोगों को सूचना दी। घटनास्थल पर एक साइकिल व एक मोबाइल पड़ी थी। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




