Attack on East Basuria Coal Mine Power Substation Criminals Cut Cables and Hold Staff Hostage अपराधियों ने ईस्ट बसूरिया बिजली घर में दो कर्मियों को बंधक बना केबुल काटे, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsAttack on East Basuria Coal Mine Power Substation Criminals Cut Cables and Hold Staff Hostage

अपराधियों ने ईस्ट बसूरिया बिजली घर में दो कर्मियों को बंधक बना केबुल काटे

ईस्ट बसूरिया कोलियरी के दो नंबर बिजली सब-स्टेशन पर अज्ञात अपराधियों ने धावा बोल दिया। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को बंधक बना लिया और केबल तार काट दिए। इससे गोधर बिजली स्टेशन में ट्रिप हुआ। घटना की...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 27 Dec 2024 12:58 AM
share Share
Follow Us on
अपराधियों ने ईस्ट बसूरिया बिजली घर में दो कर्मियों को बंधक बना केबुल काटे

सिजुआ, प्रतिनिधि। ईस्ट बसूरिया कोलियरी के दो नंबर बिजली सब-स्टेशन पर बुधवार की देर रात दो बजे 30 से 40 की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने धावा बोल दिया। बिजली घर में सुरक्षा में तैनात कर्मी कलेश्वर मंडल व तलेश्वर भुईयां को बंधक बना लिया। कर्मियों को धमकी देकर केबल तार को काट लिया गया। इससे गोधर बिजली स्टेशन में ट्रिप कर गया। घटना की सूचना कर्मियों ने तुरंत ईस्ट बसूरिया ओपी पुलिस को दी। आशंका होने पर अन्य कर्मी भी बिजली घर के समीप पहुंचे। अपराधियों की संख्या अधिक होने पर हो हंगामा करने लगे। हो हल्ला की आवाज सुनकर आसपास की कॉलोनी के लोग जमा हो गए। इससे पूर्व ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर उनका क्वाइल निकालने के लिए अपराधियों ने तेल बहा दिया। लोगों की भीड़ जमा होते देख काटे गए करीब दस फीट केबल व स्वीच को लेकर ही अपराधी भाग गए। केबल काटे जाने से ईस्ट बसूरिया सेक्टर थ्री, कॉलोनी में बिजली आपूर्ति व पिट वाटर की जलापूर्ति बाधित हो गई है। बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के प्रतिनिधियों ने घटना की निंदा की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।