ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादसॉफ्टवेयर ठीक होते ही शिक्षकों के खाते में गया वेतन

सॉफ्टवेयर ठीक होते ही शिक्षकों के खाते में गया वेतन

निरसा, बलियापुर व अन्य प्रखंडों के एक हजार प्राथमिक शिक्षकों को राहत मिल गई है। पिछले कई दिनों से शिक्षकों का दो महीना से वेतन भुगतान का मामला फंसा हुआ...

सॉफ्टवेयर ठीक होते ही शिक्षकों के खाते में गया वेतन
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 23 May 2018 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

निरसा, बलियापुर व अन्य प्रखंडों के एक हजार प्राथमिक शिक्षकों को राहत मिल गई है। पिछले कई दिनों से शिक्षकों का दो महीना से वेतन भुगतान का मामला फंसा हुआ था। मंगलवार को हिन्दुस्तान ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया। विभाग ने भी मामले में संज्ञान लिया। उसके बाद झारनेट का सॉफ्टवेयर अपटूडेट कराया गया। सॉफ्टवेयर ठीक होते ही शिक्षकों के खाते में वेतन का भुगतान कर दिया गया। शिक्षक नेता संजय कुमार, राजकुमार वर्मा, उज्ज्वल तिवारी, प्रेम कुमार, नेहरू हेम्ब्रम, ज्वाला गुप्ता व अन्य ने कहा कि संघ ने लगातार ट्रेजरी के पास इस मामले को उठाया। तकनीकी समस्या को दूर करेन का अनुरोध किया गया। मंगलवार को शिक्षकों का वेतन भुगतान हो गया। कोषागार पदाधिकारी को मामले में तत्परता दिखाने के लिए शिक्षकों ने धन्यवाद दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें