गुरुवार को इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी ऑनलाइन नॉमिनेशन की समीक्षा बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहनेवाले तोपचांची बीईईओ से डीईओ प्रबला खेस ने स्पष्टीकरण मांगा है। तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।
डीईओ प्रबला खेस व डीएसई इंद्रभूषण सिंह ने गुरुवार को हुई समीक्षा बैठक के बाद जारी पत्र में निर्देश दिया गया कि इंस्पायर अवार्ड मानक स्क्रीम में बचे हुए स्कूलों को चिह्नित कर ग्रुप के सदस्यों के बीच विद्यालय आवंटित करते हुए 28 सितंबर तक शत प्रतिशत स्कूलों से नॉमिनेशन का कार्य पूर्ण करें। पिछले दिनों मांगी गई रिपोर्ट को संबंधित बीईईओ से उपलब्ध कराने को कहा गया है। अधिकारियों ने निर्देश देते हुए कहा है कि प्रखंड स्तर पर नोडल पदाधिकारी व नोडल शिक्षक के अतिरिक्त बीआरसी, बीपीओ एवं नामित विज्ञान शिक्षक को शामिल कर उनके बीच स्कूलों का आवंटन किया जाए। धनबाद से लगभग 600 स्कूलों से 1992 छात्र-छात्राओं ने अभी ऑनलाइन आवेदन किया है। 400 से अधिक स्कूलों से अब तक आवेदन नहीं हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि इसे गंभीरता से लें।