आयुष फाउंडेशन की कला व शिल्प प्रतियोगिता
आयुष फाउंडेशन धनबाद ने कला व शिल्प प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता पांच वर्गों में विभाजित थी और सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण-पत्र दिए गए।...

धनबाद, विशेष संवाददाता। आयुष फाउंडेशन धनबाद ने कला व शिल्प प्रतियोगिता का आयोजन किया। बिग बाजार के पास न्यू टेक ग्रांड थ्री राधा अग्रवाल आउटलेट में आयोजित प्रतियोगिता पांच वर्गों में विभाजित थी। सभी वर्ग के लिए अलग-अलग थीम पर प्रतियोगिता हुई। निर्णायक मंडली में आर्टिस्ट प्रवीण सिंह और संस्था के अध्यक्ष आर्टिस्ट गणेश शर्मा मौजूद थे। प्रतियोगिता में दो सौ से अधिक बच्चों ने भाग लिया। हर वर्ग के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए। सभी को प्रमाण-पत्र दिए गए। सचिव अर्पिता अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में कुछ नया सीखने को मिलता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद केयर एंड क्योर, डीसी लॉन्ज, संतोष ऑप्टिकल्स, बाबूलाल एंबुलेंस व के शिवाय का सहयोग रहा। आयुष फाउंडेशन के इस कदम की स्थानीय समुदाय ने सराहना की और उसे बच्चों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक आदर्श उदाहरण बताया। फाउंडेशन के सदस्यों ने भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।