ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादमटकुरिया-वासेपुर फ्लाईओवर के डीपीआर को मिलेगी मंजूरी

मटकुरिया-वासेपुर फ्लाईओवर के डीपीआर को मिलेगी मंजूरी

डीआरडीए सभागार में मंगलवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक होगी। बैठक में 256 करोड़ रुपए के मटकुरिया फ्लाईओवर के नए डीपीआर को मंजूरी देने के लिए प्रस्ताव लाया...

मटकुरिया-वासेपुर फ्लाईओवर के डीपीआर को मिलेगी मंजूरी
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 20 Nov 2018 02:05 AM
ऐप पर पढ़ें

डीआरडीए सभागार में मंगलवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक होगी। बैठक में 256 करोड़ रुपए के मटकुरिया फ्लाईओवर के नए डीपीआर को मंजूरी देने के लिए प्रस्ताव लाया जाएगा। साथ ही डीएमएफटी योजनाओं से एलईडी लाइटों के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। नगर निगम बोर्ड की बैठक को लेकर एजेंडा तैयार कर लिया गया है। सबसे अधिक एलईडी लाइट की योजना है। गोविंदपुर से स्टेशन तक एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। साथ ही शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना पर भी मुहर लगेगी। बोर्ड की बैठक में एनजीओ से सफाई योजना का भी प्रस्ताव लगाया जा सकता है। इधर, वार्ड नंबर 26 के पार्षद निर्मल मुखर्जी ने बैठक के बहिष्कार की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बोर्ड की बैठक में नियमों का पालन नहीं हो रहा है। इसके विरोध में वे बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर उसका बहिष्कार करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें