ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादपीएमसीएच में एंटी रेबीज इंजेक्शन खत्म, हंगामा

पीएमसीएच में एंटी रेबीज इंजेक्शन खत्म, हंगामा

कुत्ता के काटने से घायल लोगों को अब पीएमसीएच में मुफ्त एंटी रेबीज वैक्सीन (एआरवी) का इंजेक्शन नहीं मिल...

पीएमसीएच में एंटी रेबीज इंजेक्शन खत्म, हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 05 Dec 2018 02:05 AM
ऐप पर पढ़ें

कुत्ता के काटने से घायल लोगों को अब पीएमसीएच में मुफ्त एंटी रेबीज वैक्सीन (एआरवी) का इंजेक्शन नहीं मिल पाएगा। अस्पताल में इंजेक्शन खत्म हो गया है। मंगलवार की सुबह 11.30 बजे के बाद इंजेक्शन लगना बंद हो गया। तब तक 60 लोगों को इंजेक्शन लगा था और लगभग 40 लोग कतार में थे। अचानक इंजेक्शन खत्म होने से कतार में खड़े मरीज आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। काफी समझाने बाद लोग शांत हुए।

इसी बीच कुछ लोग बाहर से इंजेक्शन खरीद कर ले आए और कर्मचारियों को इंजेक्शन लगाने आग्रह करने लगे। जैसे ही कर्मचारियों ने बाहर का इंजेक्शन लगाना शुरू किया, फिर से हंगामा शुरू हो गया। कर्मचारियों पर इंजेक्शन छिपाने का आरोप लगाया जाने लगा। कर्मचारियों का कहना था कि ज्यादा देर तक फ्रिज से बाहर रखने से इंजेक्शन खराब हो जाएगा। इसलिए मानवता के नाते वे लोगों को इंजेक्शन लगा रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें