ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादसिर्फ तीन प्रखंडों के आठ केंद्रों पर आज लगेगा कोरोनारोधी टीका

सिर्फ तीन प्रखंडों के आठ केंद्रों पर आज लगेगा कोरोनारोधी टीका

जिले में कोविड वैक्सीन की किल्लत एक बार फिर शुरू हो गई है। स्थिति यह है कि ज्यादातर टीकाकरण केंद्रों को बंद करना...

सिर्फ तीन प्रखंडों के आठ केंद्रों पर आज लगेगा कोरोनारोधी टीका
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 04 Aug 2021 04:31 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद वरीय संवाददाता

जिले में कोविड वैक्सीन की किल्लत एक बार फिर शुरू हो गई है। स्थिति यह है कि ज्यादातर टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पड़ा। बुधवार को सिर्फ तीन प्रखंडों के आठ केद्रों पर 1320 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

वैक्सीन नहीं होने के कारण धनबाद सदर प्रखंड में सिर्फ दो केंद्र और निरसा में एक केंद्र बनाया गया है। गोविंदपुर में पांच केंद्रों पर टीकाकरण होगा। बलियापुर, बाघमारा, झरिया, तोपचांची और टुंडी में बुधवार को टीकाकरण बंद रहेगा। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार बुधवार को वैक्सीन की आपूर्ति नहीं हुई तो गुरुवार से जिले में टीकाकरण अभियान बंद करना पड़ सकता है।

सात केंद्रों पर सभी को लगेगा टीका

आरसीएच द्वारा जारी सूची के अनुसार एसएनएमएमसीएच (पीएमसीएच) पीजी ब्लॉक में सिर्फ 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा। बाकी केंद्रों पर सभी लोगों को टीका लगेगा।

कहां कितने को लगेगा टीका

धनबाद सदर

एसएनएमएमसीएच पीजी ब्लॉक: 200

सदर अस्पताल: 300

----------

गोविंदपुर

सीएचसी गोविंदपुर: 150

एचडब्ल्यूसी बागसुमा: 100

संत निरंकारी दुमकरबरवा: 150

जेलगोड़ा पंचायत भवन: 80

मोबाइल टीम: 150

----------

निरसा

बीआरसी निरसा सीएचसी: 190

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें