ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादमां काली की धूमधाम से हुई वार्षिक पूजा

मां काली की धूमधाम से हुई वार्षिक पूजा

अगहन माह के अमावश्या पर शुक्रवार की रात भाटडीह बस्ती स्थित मां काली मंदिर परिसर में मां काली पूजा धूमधाम से की गई। देर रात श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना...

मां काली की धूमधाम से हुई वार्षिक पूजा
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSat, 04 Dec 2021 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

अगहन माह के अमावश्या पर शुक्रवार की रात भाटडीह बस्ती स्थित मां काली मंदिर परिसर में मां काली पूजा धूमधाम से की गई। देर रात श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से ढाक के दर्जनों कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। अक्षय राय, रिंटू राय, रंजित दसौंधी, मंतोष दसौंधी ने बताया कि बस्ती में वर्ष 1932 से अगहन माह में मां काली की पूजा अर्चना भाटडीह के ग्रामीण मिलकर करते आ रहे हैं। वहीं बच्चों व महिलाओं के लिए छोटा मेला भी लगाया गया है। जहां बच्चे व महिलाओं ने जमकर मेले का लुफ्त उठाया। परघाबाद बस्ती, सुदामडीह थाना बस्ती, चासनाला माता कल्याणेश्वरी मंदिर स्थित सोलह आना काली मंदिर में भी मां की पूजा अर्चना की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें