गुजराती स्कूल में पूर्ववर्ती छात्रों ने यादें ताजा की
धनबाद के गुजराती स्कूल में पूर्ववर्ती छात्रों का स्नेह मिलन समारोह हुआ। अमेरिका, बेंगलुरु, और अन्य शहरों से कई पूर्व छात्र शामिल हुए। सभी ने अपने बचपन के पलों और शिक्षकों को याद किया। इस अवसर पर कई...

धनबाद शहर के कर्बला रोड अवस्थित गुजराती स्कूल में मंगलवार को पूर्ववर्ती छात्रों का स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में अमेरिका समेत बेंगलुरु, रामगढ़, अहमदाबाद, मुंबई, बिलासपुर, रांची समेत अन्य शहरों से पूर्ववर्ती छात्रों ने आकर हिस्सा लिया। स्कूल में बचपन में बिताए पलों को याद किया। अपने समय के शिक्षकों को भी याद किया। मौके पर अमेरिका से सुनील रमणिक लाल मेहता, नवीन भाई खिमजी, जवाहर रमानी, रमेश चोटालिया, देवेंद्र रावल, कोलफील्ड गुजराती समाज की अध्यक्ष रीटा चावड़ा, भावेश ठक्कर, यमेश त्रिवेदी, गोपाल ठक्कर, परेश ठक्कर, भुजंगी पंड्या, दीपेश रावल, प्रवीण चावड़ा, दिनेश ठाकर, पीयूष वेगड़, हसमुख ठक्कर, तेजल देसाई समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।