ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादकोयला मंत्री के दौरे के बाद बीसीसीएल के सीएमडी अजय सिंह पद से हटाए गए

कोयला मंत्री के दौरे के बाद बीसीसीएल के सीएमडी अजय सिंह पद से हटाए गए

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के सीएमडी अजय कुमार को पद से हटा दिया गया है। उन्हें डिमोट कर ईसीएल का महाप्रबंधक (जीएम) बना दिया गया है। कोयला मंत्रालय की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया...

कोयला मंत्री के दौरे के बाद बीसीसीएल के सीएमडी अजय सिंह पद से हटाए गए
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 16 Oct 2018 06:38 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के सीएमडी अजय कुमार को पद से हटा दिया गया है। उन्हें डिमोट कर ईसीएल का महाप्रबंधक (जीएम) बना दिया गया है। कोयला मंत्रालय की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है।

13 अक्तूबर को कोयला मंत्री पीयूष गोयल के धनबाद दौरे के बाद से ही इस बात कयास लगाए जा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। कोयला मंत्री के दौरे के तीन बाद ही उन पर गाज गिर गई।

आउटसोर्सिंग कंपनियों की निविदा में गड़बड़ी का आरोप

जानकार बताते हैं कि सीएमडी अजय कुमार पर बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनियों की निविदा में गड़बड़ी के आरोप लगे थे। ईसीएल में तैनाती के दौरान भी इन पर आउटसोर्सिंग कंपनियों के फॉर क्लोजर की कार्रवाई पर सवाल उठाए गए थे। तीन दिन पहले मंत्री ने दौरे के क्रम में भी सीएमडी व बीसीसीएल के दूसरे आला अधिकारियों पर नाराजगी जताई थी। बीसीसीएल में अवैज्ञानिक तरीके से कोयला खनन को लेकर मंत्री सबसे अधिक नाराज दिखे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें