Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsAdvanced Medical Equipment Installation Begins at Dhanbad Super Specialty Hospital
सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में चिकित्सीय उपकरणों का इंस्टालेशन शुरू

सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में चिकित्सीय उपकरणों का इंस्टालेशन शुरू

संक्षेप: धनबाद के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में वर्षों से पड़े चिकित्सीय उपकरणों का इंस्टॉलेशन शुरू हो गया है। करोड़ों रुपए की लागत से मंगाए गए ये उपकरण मरीजों के इलाज में जल्द उपयोग में लाए जाएंगे। इससे...

Mon, 28 July 2025 03:29 AMNewswrap हिन्दुस्तान, धनबाद
share Share
Follow Us on

धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज के पीजी ब्लॉक परिसर स्थित सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में वर्षों से पड़े चिकित्सीय उपकरणों का लाभ जल्द मरीजों को मिलेगा। इस दिशा में तेजी से काम शुरू हो गया है। करोड़ों रुपए की लागत से मंगाए गए अत्याधुनिक उपकरणों का इंस्टालेशन प्रारंभ कर दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द इन उपकरणों का उपयोग मरीजों के इलाज के लिए शुरू हो जाएगा। बता दें कि यह सुपर स्पेशियिलिटी हॉस्पिटल 162 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। इसमें से 82 करोड़ रुपए भवन निर्माण पर खर्च किए गए हैं। वहीं 80 करोड़ रुपए आधुनिक चिकित्सीय उपकरणों और चिकित्सा उपस्करों की खरीद पर खर्च हुए हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

निर्माण कार्य पूर्ण होने के बावजूद अस्पताल में उपकरण वर्षों से उपयोग के इंतजार में थे। अब इन उपकरणों को इंस्टॉल किया जा रहा है ताकि जल्द मरीजों के इलाज में इनका इस्तेमाल शुरू किया जा सके। अधिकारियों की मानें तो यहां उपलब्ध उपकरणों में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और अन्य सुपर स्पेशियलिटी विभागों के लिए जरूरी आधुनिक मशीनें शामिल हैं। इन मशीनों के शुरू होने के बाद हृदय रोग, किडनी रोग, मस्तिष्क से जुड़ी बीमारियों और अन्य जटिल समस्याओं के इलाज की उन्नत व्यवस्था स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेगी। इससे मरीजों को रांची या अन्य बड़े शहरों की ओर रेफर करने की आवश्यकता नहीं होगी। डॉक्टरों की मानें तो कोल माइंस क्षेत्र होने के कारण धनबाद में बड़ी संख्या में हृदय, फेफड़े, किडनी आदि बीमारियों से ग्रसित मरीज होते हैं। सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की पूरी क्षमता से शुरू होने से स्थानीय स्तर पर मरीजों को उन्नत इलाज की व्यवस्था हो पाएगी। इससे न सिर्फ समय बचेगा बल्कि गरीब और मध्यम वर्ग के मरीजों को आर्थिक राहत भी मिलेगी। हृदय रोग का इलाज जल्द अधिकारियों का यह भी कहना है कि यहां हृदय रोग विशेषज्ञ (कार्डियोलॉजिस्ट) की तैनाती जल्द होगी। नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। उनके आते ही कार्डियोलॉजी यूनिट शुरू की जाएगी। इसके बाद अन्य विभागों का संचालन भी चरणबद्ध तरीके से आरंभ किया जाएगा। सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में आनेवाले मरीजों को निशुल्क इलाज मिलेगा। अभी इन विभागों का चल रहा ओपीडी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में में अभी छह विभाग सर्जिकल ऑन्कोलॉजी (कैंसर), रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी और मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग का ओपीडी चल रहा है। सर्जिकल ऑन्कोलॉजी में डॉ अली जैद अनवर, न्यूरो सर्जरी में डॉ राजेश कुमार सिंह, यूरोलॉजी में डॉ गौरव प्रकाश, प्लास्टिक सर्जरी में डॉ गौरव पटोदिया, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी में डॉ संदीप कपूर वर्मा और मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में डॉ संजय कुमार सिंह मरीजों को ओपीडी में इलाज करते हैं। सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के उपकरणों का इंस्टॉलेशन शुरू कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन इस अस्पताल को जल्द शुरू करने की तैयारी में है। इस दिशा में कोशिश जारी है। -डॉ रवि भूषण, नोडल पदाधिकारी, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल धनबाद