एडीआरएम ने अधिकारियों व कर्मियों को दिलाई शपथ
संविधान को अंगीकार किए जाने की 73वीं वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार को पूर्व मध्य रेल में संविधान दिवस का आयोजन किया...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,धनबादSun, 27 Nov 2022 01:51 AM
ऐप पर पढ़ें
धनबाद।
संविधान को अंगीकार किए जाने की 73वीं वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार को पूर्व मध्य रेल में संविधान दिवस का आयोजन किया गया। एडीआरएम आशीष कुमार झा ने रेल अधिकारियों और कर्मचारियों को संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने का संकल्प दिलाया।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।