ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादवासेपुर में बच्ची की मौत के 24 घंटे बाद भी नहीं पहुंचा प्रशासन

वासेपुर में बच्ची की मौत के 24 घंटे बाद भी नहीं पहुंचा प्रशासन

वासेपुर सिटी स्कूल के समीप मंगलवार कब्रिस्तान की दीवार से दबकर एक दस वर्षीय छात्रा की मौत हो गई थी। लेकिन इस हादसे के 24 घंटे बाद भी न प्रशासन और न ही कब्रिस्तान कमेटी के ही सदस्य वहां झांकने पहुंचे।...

वासेपुर में बच्ची की मौत के 24 घंटे बाद भी नहीं पहुंचा प्रशासन
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 26 Jul 2017 09:46 PM
ऐप पर पढ़ें

वासेपुर सिटी स्कूल के समीप मंगलवार कब्रिस्तान की दीवार से दबकर एक दस वर्षीय छात्रा की मौत हो गई थी। लेकिन इस हादसे के 24 घंटे बाद भी न प्रशासन और न ही कब्रिस्तान कमेटी के ही सदस्य वहां झांकने पहुंचे। अपनी बेटी को खोने के गम में डूबे परिवार को इस बात की तकलीफ है कि न प्रशासन का और न ही कोई जनप्रतिनिधि ही इस विपदा की घड़ी में उनके पास मिलने पहुंचा। सिटी स्कूल के समीप रहने वाले शिवली खान की दस वर्षीय मासूम बच्ची की मौत के बाद बुधवार को उनके घर मे मातम पसरा था। महिलाओं का तो रो रो कर बुरा हाल है। घटना के संबंध मे शिवली खान ने कहा कि कुदरत की जो मर्जी थी वह तो हमे मंजूर है, लेकिन मानवता के नाते न तो कोई प्रशासन के लोग पहुंचे न ही कब्रिस्तान कमेटी का कोई सदस्य। हमारे तीन बच्ची और दो बच्चों मे हुमेरा सबसे छोटी थी। सारे घर के सदस्य उसे बहुत प्यार करते थे। पढाई मे भी वह अव्वल थी। अपनी बहनों के साथ वह पानी में घर के बाहर खेल रही थी तभी एकाएक कब्रिस्तान की दीवार गिर पड़ी और पलभर में मेरी बच्ची मौत की आगोश मे समा गई। जर्जर हो गई है कब्रिस्तान की दीवार बच्ची के चाचा हाजिब हसीब खान कहते है कि कब्रिस्तान की चारदिवारी हमारे घर के आगे बनी सड़क से सटी हुई है। कब्रिस्तान की दीवार कई जगहों पर जर्जर हो गई है। दीवार से सटाकर मिटटी रख दिया गया था जो तेज पानी के दवाव के कारण गिर पड़ा। प्रतिदिन इस सडक से हो कर सैंकडों स्कूली बच्चे एवं राहगीर गुजरते हैं। प्रशासन और कब्रिस्तान कमेटी ने इस ओर अगर ध्यान नही दिया तो भविष्य में और भी कई हादसे हो सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें