सदभावना फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
बरोरा में माथाबांध ग्राउंड पर सदभावना फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। फाइनल मैच आदिशक्ति टीम ए और बी के बीच हुआ, जिसमें टॉस के जरिए आदिशक्ति टीम ए विजेता बनी। सांसद प्रतिनिधि शत्रुधन महतो ने...
बरोरा, प्रतिनिधि। माथाबांध ग्राउंड में सोमवार को सदभावना फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। आयोजित टूर्नामेंट में फाइनल मैच आदिशक्ति टीम ए और आदिशक्ति टीम बी के बीच हुआ। जिसमें दोनों टीम ने अपने-अपने खेल का जौहर दिखाते हुए अपनी-अपनी टीम को बराबरी पर रखा। खेल का निर्णय टॉस के जरिये हुआ। जिसमें आदिशक्ति टीम ए ने टॉस जीतकर प्रथम विजेता बना। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर धनबाद सांसद प्रतिनिधि शत्रुधन महतो उपस्थित होकर विजयी टीम और उनके खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान शत्रुधन महतो ने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है और खिलाड़ियों की छिपी हुई प्रतिभा उभर कर सामने आती है। खेल हमेशा सकारात्मक भाव व अनुशासन के साथ खेलना चाहिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्थानीय मुखिया आनंद कुमार महतो उर्फ जीवन को एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार सीआईएसएफ उरांव को मिला। मौके पर बाघमारा उप प्रमुख रंजीत कुमार सिंह, जिला परिषद सुबोध भारती के पिता बढ़न भुइयां, डुमरा उत्तर के मुखिया विनोद कुमार महतो, बरोरा मुखिया प्रतिनिधि देवानंद साव, पंचायत समिति सदस्य नंदलाल रवानी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि आजाद कुम्हार, मनोज राय, श्याम राय, धनेश्वर रजवार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।