ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादअफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

कोरोना वायरस और इससे होने वाली संक्रमण को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई की तैयारी में है। इसको लेकर सिविल सर्जन के स्तर से पत्र जारी किया गया...

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 24 Mar 2020 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस और इससे होने वाली संक्रमण को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई की तैयारी में है। इसको लेकर सिविल सर्जन के स्तर से पत्र जारी किया गया है। पत्र में सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास ने लोगों से अफवाह नहीं फैलाने की अपील की है। यह भी कहा है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए अपने अधिकारियों को सोशल मीडिया समेत आसपास के क्षेत्रों की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। किसी भी माध्यम से कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाता पकड़ा गया तो उसे प्रशासन के कड़े रुख का सामना करना पड़ेगा। पुलिस और जिला प्रशासन भी अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रख रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें