ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादमारपीट व छेड़खानी करने का लगाया आरोप

मारपीट व छेड़खानी करने का लगाया आरोप

महुदा (कतरास)। प्रतिनिधि महुदा के सिंगड़ा निवासी जैनुल अंसारी की पत्नी जैतुन बीबी ने सोमवार को महुदा थाना में लिखित शिकायत देकर जफर अंसारी, खुशबु...

मारपीट व छेड़खानी करने का लगाया आरोप
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 12 Jul 2022 12:51 AM
ऐप पर पढ़ें

महुदा (कतरास)। प्रतिनिधि

महुदा के सिंगड़ा निवासी जैनुल अंसारी की पत्नी जैतुन बीबी ने सोमवार को महुदा थाना में लिखित शिकायत देकर जफर अंसारी, खुशबु बीबी, खलिल अंसारी पर मारपीट व छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। आवेदन में बतायी है कि सुबह मैं घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान दो युवक बोकारो जिला कुम्हरी निवासी जफर अंसारी एवं बोकारो जिला चास भवानीपुर निवासी खलिल अंसारी ने मुझे अकेला देख मेरे घर में घुसा एवं मेरे साथ छेड़खानी करने लगे। इस सम्बन्ध में महुदा पुलिस आवेदन लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें