गुलगुलिया समाज के 95 प्रतिशत लोगों का खुला बैंक खाता
झरिया के गुलगुलिया बस्ती में 95% लोगों का बैंक खाता खुल गया है। अनिल पांडेय ने बताया कि बैंक खाता न होने के कारण राशन कार्ड नहीं बन पा रहे थे, जिससे मइंया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा था। अब राशन...
झरिया। झरिया गुलगुलिया बस्ती के रहने वाले 95% लोगों का बैंक खाता खुल गया है। गुलगुलिया उत्थान को लेकर संघर्ष करने वाले अनिल पांडेय ने बताया कि बैंक खाता के कारण ही उन्हें राशन कार्ड नहीं बन पा रहा था। जिसके कारण मइंया सम्मान योजना के लाभ से भी वंचित हो गए थे। अब इन लोगों को राशन कार्ड भी बनेगा और कई सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिल पाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन से गुलगुलिया समाज की महिलाओं को राशन कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की है। अनिल पांडेय, प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, संजय पांडेय, ने भी कहा कि गुलगुलिया समुदाय के लोगों को राशन कार्ड पहले ही बन जाना चाहिए था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।