जिला समाज कल्याण शाखा में 78 लोगों को मिलेगी नौकरी
धनबाद में जिले के 78 लोगों को आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के पदों पर नौकरी मिलेगी। इन पदों पर बहाली जनवरी 2025 तक पूरी की जाएगी। स्थानीय महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी और ग्रामसभा के माध्यम से चयन...

धनबाद, विशेष संवाददाता। जिला समाज कल्याण शाखा में जिले के 78 लोगों को नौकरी मिलेगी। सभी नौकरियां आंगनबाड़ी में सेविका-सहायिका पद के लिए होगी। जिला प्रशासन ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। जनवरी-2025 तक सभी पदों पर बहाली पूरी कर ली जाएगी। सभी पद महिलाओं के लिए ही सुरक्षित हैं। चार सेविका तथा 74 सहायिका की होगी बहाली : मिली जानकारी के अनुसार कुल 78 पदों पर बहाली होगी। इसमें 74 पद सहायिका तथा चार पद सेविका के लिए है। जिले के टुंडी, गोविंदपुर, तोपचांची, निरसा परियोजना में सभी पदों पर बहाली होगी। सबसे अधिक पद निरसा तथा तोपचांची अंचल में खाली हैं।
स्थानीय को मिलेगी प्राथमिकता : आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका-सहायिका की नौकरी के लिए स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिलेगी। आंगनबाड़ी केंद्रों के आधार क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। आधार क्षेत्रों की बेटी-बहू को ही इन पदों पर बहाल किया जाएगा। सभी बहाली ग्रामसभा के आधार पर होगी। ग्रामसभा की तिथि भी तय कर दी गई है। तय तिथि को ग्रामसभा में समाज कल्याण शाखा के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहेंगे। ग्रामसभा के सदस्य भी रहेंगे। ग्रामसभा का आयोजन संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों में ही होगा। मौके पर ही आवेदकों के प्रमाणपत्रों तथा अन्य कागजात की जांच होगी। ग्रामसभा के सदस्यों की भी राय ली जाएगी। इसके बाद अंतिम रूप से चयन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।