70-Year-Old Woman Accuses Siblings of Fraud in Dhanbad Rs 32 5 Lakh Cheque Bounced भाई-बहन पर 32.5 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत, एफआईआर, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad News70-Year-Old Woman Accuses Siblings of Fraud in Dhanbad Rs 32 5 Lakh Cheque Bounced

भाई-बहन पर 32.5 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत, एफआईआर

धनबाद की 70 वर्षीय शकुंतला देवी ने अंजू अग्रवाल और उनके भाई अतुल खेतान पर 32 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है। शकुंतला ने बताया कि 2019 में भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 5 Feb 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
भाई-बहन पर 32.5 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत, एफआईआर

धनबाद, मुख्य संवाददाता पुराना बाजार दुर्गा स्थान पार्वती भवन निवासी 70 वर्षीय शकुंतला देवी ने पुराना बाजार दरी मुहल्ला निवासी अंजू अग्रवाल और उनके भाई दरी मुहल्ला के अतुल खेतान के खिलाफ 32 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए बैंक मोड़ थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर बैंक मोड़ थाना में अंजू अग्रवाल और अतुल खेतान के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दिए आवेदन में शकुंतला ने बताया कि वर्ष 2019 में उन्होंने अंजू अग्रवाल और उनके पति दिनेश अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में समझौते की पेशकश करते हुए अतुल ने अंजू अग्रवाल की ओर से हस्तांरित 32 लाख 50 हजार रुपए का चेक दिया, जो बाउंस हो गया। पूछने पर बताया गया कि चेक में दी गई राशि बैंक में डाल दी जाएगी। आरोप है कि रुपए मांगने पर 21 दिसंबर 2024 को अतुल ने शकुंतला के पुत्र राजेश पोद्दार के साथ मारपीट भी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें