क्षेत्रीय खदान बचाव रेस्क्यू प्रतियोगिता का चैंपियन रहा बरोरा क्षेत्र
झरिया में दो दिवसीय 57वीं क्षेत्रीय खदान बचाव रेस्क्यू प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। बरोरा क्षेत्र ने ओवरऑल चैम्पियन का खिताब जीता, जबकि पश्चिमी झरिया और सिजुआ क्षेत्र क्रमशः दूसरे...
झरिया, प्रतिनिधि। दो दिवसीय 57 वे क्षेत्रीय खदान बचाव रेस्क्यू प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को पुरस्कार वितरण के साथ बस्ताकोला अधिकारी क्लब में सम्प्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरली कृष्ण रमैया व मुख्य अतिथि उपमहा निदेशक डीबी नायक ने किया। प्रतियोगिता में ओवरऑल चैम्पियन बरोरा क्षेत्र तथा द्वितीय स्थान पश्चिमी झरिया एवं तृतीय स्थान पर सिजुआ क्षेत्र को मिला। कार्यक्रम में मुख्य जज की भूमिका में के माधव राव थे। कार्यक्रम में निदेशक तकनीकी शंकर नगाचरी ,उप निदेशक एम के साहू, अनिल कुमार दास, ए सौम्या जुलू, उदयवीर सिंह, विभागाध्यक्ष जनसंपर्क, बस्तकोला एरिया के महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा ,एरिया कार्मिक प्रबंधक अभिषेक राय, अरुण कुमार महाप्रबंधक सुरक्षा एवं बचाव, अधीक्षक खान बचाव पीआर मुखर्जी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।