ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादउर्जा मेला में पड़े 51 आवेदन, 30 का हुआ निष्पादन

उर्जा मेला में पड़े 51 आवेदन, 30 का हुआ निष्पादन

झरिया वरीय संवाददाता झरिया विद्युत प्रमंडल अंतर्गत मुकुंदा बलियापुर स्थित बाघमारा पंचायत भवन में शनिवार को उर्जा मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में...

उर्जा मेला में पड़े 51 आवेदन, 30 का हुआ निष्पादन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,धनबादSun, 22 Jan 2023 02:01 AM
ऐप पर पढ़ें

झरिया वरीय संवाददाता

झरिया विद्युत प्रमंडल अंतर्गत मुकुंदा बलियापुर स्थित बाघमारा पंचायत भवन में शनिवार को उर्जा मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में विशेष रुप से विद्युत कार्यपालक अभियंता झरिया मनीष चंद्र पूर्ति, सहायक विद्युत अभियंता मुकुंदा, कनीय विद्युत अभियंता बलियापुर एवं बलियापुर विद्युत विभाग के कर्मचारीगण मौजूद थे। मेले का लाभ उठाते हुए स्थानीय उपभोक्ताओं ने अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं का निपटारा किया। लोगों को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली से संबंधित जानकारी दी गई। इसके अलावा बिजली के प्रति जागरूकता लाने के लिए क्विज कंपटीशन का भी आयोजन किया गया। जिसमें सफल को इनाम दिया गया। मेले में करीब 51 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 30 आवेदन का मेले में ही निपटारा कर दिया गया। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि शेष बचे आवेदनों को 7 दिन के अंदर निष्पादित कर दिया जाएगा।ṁ

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें