ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादमनरेगा के काम में लापरवाही नहीं चलेगीः डीडीसी

मनरेगा के काम में लापरवाही नहीं चलेगीः डीडीसी

विकास योजना की समीक्षा बैठक में डीडीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि मनरेगा तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में कोई कोताही नहीं चलेगी। समय पर काम नहीं पूरा करनेवाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। डीआरडीए...

मनरेगा के काम में लापरवाही नहीं चलेगीः डीडीसी
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSun, 30 Jul 2017 01:45 AM
ऐप पर पढ़ें

विकास योजना की समीक्षा बैठक में डीडीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि मनरेगा तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में कोई कोताही नहीं चलेगी। समय पर काम नहीं पूरा करनेवाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। डीआरडीए सभागार में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि महावार लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बीडीओ अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से काम करें। प्राथमिकता वाली योजनाओं की सूची बनाए और काम पूरा करें। डोभा निर्माण के काम की भी उन्होंने समीक्षा की। बीडीओ ने बताया कि बरसात के कारण काम में परेशानी हो रही है। इस पर डीडीसी ने कहा कि योजना को पूरी तरह से स्थगित नहीं करें, जहां काम हो सकता है वहां इसे जारी रखा जाए। एख माह में पूरा करें इंदिरा आवास लंबित इंदिरा आवास योजना का काम एक माह में पूरा करने का निर्देश भी डीडीसी ने दिया। उन्होंने कहा कि 2012-13 से पूर्व की योजनाओं को बंद कर दिया जाए। इसके बाद की योजनाओं में तेजी लाए। राशि लेकर काम नहीं करने वाले लाभुकों की पहचान कर उनपर कार्रवाई करें। बैठक में निदेशक डीआरडीएम पीएन मिश्रा भी थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें