ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादओएलएक्स पर स्कूटी खरीदने में गंवाए 38 हजार

ओएलएक्स पर स्कूटी खरीदने में गंवाए 38 हजार

हत्या के एक मामले में गुरुवार को कोर्ट ने फैसला सुनाया। जिला एवं सत्र न्यायाधिश चतुर्थ रवि रंजन की कोर्ट ने कांड के नामजद आरोपी बरवाअड्डा हड़ियाडीह निवासी काशीनाथ महतो, उसके पुत्र दिलीप महतो, सुनील...

ओएलएक्स पर स्कूटी खरीदने में गंवाए 38 हजार
हिन्दुस्तान टीम,धनबादFri, 15 Mar 2019 01:53 AM
ऐप पर पढ़ें

ओएलएक्स में स्कूटी खरीदने के चक्कर में युवक को 38 हजार रुपए गंवानी पड़ी। बीजीआर आउटसोर्सिंग में कार्यरत संजय कुमार को ओएलएक्स पर स्कूटी खरीदना महंगा पड़ा। स्कूटी तो नहीं मिली लेकिन 38 हजार 250 रुपए जरूर गवांने पड़े। संजय ने धनसार थाने में मामले की शिकायत की है। पुलिस को बताया कि उसने ओएलएक्स की साइट पर एक स्कूटी का विज्ञापन देखा। इसकी कीमत 25 हजार रुपए रखी गई थी। उसने खरीदने की इच्छा जताते हुए साइट पर लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। फोन पर किसी सागर कुकुरेती ने बताया कि पहले पैसा भेजने होंगे। कई तरह के खर्च बताते हुए अपने अकाउंट में 38250 पैसा मंगा लिया। संजय ने आठ फरवरी को स्कूटी देने की बात कही। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी स्कूटी नहीं पहुंची। तब उसके मोबाइल पर संपर्क किया। पहले तो उसने फोन रिसीव नहीं किया लेकिन बाद में उसका मोबाइल बंद हो गया। लगातार फोन करने के बाद भी जब कोई रिस्पांस नहीं मिला तब उसे ठगे जाने का एहसास हुआ। मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें