37th District Open Chess Championship Inaugurated at PK Rai Memorial College जिला शतरंज प्रतियोगिता में शुरू हुआ शह-मात का खेल , Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad News37th District Open Chess Championship Inaugurated at PK Rai Memorial College

जिला शतरंज प्रतियोगिता में शुरू हुआ शह-मात का खेल

धनबाद में पीके राय मेमोरियल कॉलेज में 36वीं जिला ओपन शतरंज तथा 11वीं महेंद्र मेमोरियल ट्रॉफी का शुभारंभ किया गया। कुलपति रामकुमार सिंह ने शतरंज की चाल चलकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। 127 खिलाड़ियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 28 Dec 2024 02:29 AM
share Share
Follow Us on
जिला शतरंज प्रतियोगिता में शुरू हुआ शह-मात का खेल

धनबाद, प्रमुख संवाददाता पीके राय मेमोरियल कॉलेज में धनबाद जिला शतरंज संघ की ओर से आयोजित 36वीं जिला ओपन शतरंज तथा 11वीं महेंद्र मेमोरियल ट्रॉफी का शुभारंभ बीबीएमकेयू के कुलपति रामकुमार सिंह ने शतरंज की चाल चल कर की।

शुक्रवार को पीके राय कॉलेज में शुरू हुई शतरंज प्रतियोगिता में जबरदस्त उत्साह देखा गया। 127 खिलाड़ी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह में रजिस्ट्रार प्रो. धनंजय सिंह, प्राचार्य प्रो. कविता सिंह, जिला शतरंज संघ के सचिव मुकेश सिन्हा, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार एवं सह सचिव अमरेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ राजन सिन्हा थे। प्रो. रामकुमार सिंह ने अपने वक्तव्य में शतरंज के खेल की उपलब्धि के साथ साथ अन्य खेलों तथा जिंदगी के अन्य आयामों में शतरंज की भूमिका को खिलाड़ियों को समझाया। सभी को अनुशासन में रहकर खेल भावना के साथ हार-जीत की परवाह किए बिना खेलने की अपील की। प्रो. कविता सिंह ने संघ को आयोजन में जिस भी प्रकार की जरूरत होगी, उसे तुरंत उपलब्ध करवाने का अपने स्टाफ एवं संसाधन को पूरी तरह से प्रतियोगिता के लिए सुलभ उपलब्ध करवाने की घोषणा की। रजिस्ट्रार एवं संघ के सह सचिव प्रो. धनंजय सिंह ने संघ की उपलब्धि व इतिहास प्रकाश डाला। प्रतियोगिता के आर्बिटर प्रभात रंजन ने खेल के नियमों एवं कंडक्ट को प्रतिभागियों को समझाया। कार्यक्रम सफल बनाने में प्रो. संजय सिंह, प्रो. एम पांडे का भी योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।