ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादजमीन के नाम पर 37 लाख की ठगी में दो गए जेल

जमीन के नाम पर 37 लाख की ठगी में दो गए जेल

सरायढेला श्याम बिहारी कॉलोनी कोलाकुसमा निवासी सुलोचना देवी की शिकायत पर जमीन के नाम पर ठगी के केस में रविवार को दो आरोपियों को सरायढेला पुलिस ने जेल...

जमीन के नाम पर 37 लाख की ठगी में दो गए जेल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,धनबादMon, 01 Feb 2021 03:28 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद, मुख्य संवाददाता

सरायढेला श्याम बिहारी कॉलोनी कोलाकुसमा निवासी सुलोचना देवी की शिकायत पर जमीन के नाम पर ठगी के केस में रविवार को दो आरोपियों को सरायढेला पुलिस ने जेल भेजा। महिला ने आरोप लगाया था कि 37 लाख 40 हजार रुपए खर्च करने के बाद भी आरोपी जमीन की रजिस्ट्री नहीं कर रहे हैं। निबंधन की बात को लेकर उनके पति और बेटे के साथ आरोपियों ने 29 जनवरी को मारपीट की थी।

सुलोचना ने सरायढेला केजी आश्रम शिवम पेट्रोल पंप निवासी सीताराम यादव और उनके बेटों के खिलाफ रुपए लेकर जमीन की रजिस्ट्री नहीं करने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में सतीराम यादव और उदेश्वर यादव को गिरफ्तार किया था। चिकित्सक नारायण दत्त गुप्ता ने 2012 में ही सीताराम यादव से कोलकुसमा की 56.83 डिसमिल जमीन का एकरारनामा किया था। अभी तक इस एवज में वे लोग सीताराम व प्री रजिस्ट्री और डीड फीस के एवज में 37 लाख 40 हजार रुपए दे चुके हैं। 29 जनवरी को राकेश यादव, पंचम यादव और उदेश्वर यादव लॉठी-डंडा से लैस होकर आए और पति और बेटे पर हमला किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें