धनबाद जिला ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में महर्षि मेंही विद्यापीठ प्रथम
- नेहरू बाल एकेडमी दूसरे व पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर

ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 31वां धनबाद जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन महर्षि मेंही विद्यापीठ हुआ। प्रतियोगिता में जिले के 12 विद्यालयों से 296 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में महर्षि मेंही विद्यापीठ प्रथम, नेहरू बाल एकेडमी द्वितीय, पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल टाटा सिजुआ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की ओर से सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया गया। कार्यक्रम में धनबाद ताइक्वांडो फेडरेशन संगठन के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत सिन्हा, सचिव सुमिर कुमार शर्मा, विद्यालय प्रशासनिक अधिकारी अनुजा घोष, प्राचर्या सुप्रिया सिन्हा,उप प्रचार्य गौतम कुमार, शैक्षणिक पदाधिकारी सुभाषित दत्ता, प्रबंधक अभिजीत चटर्जी, खेल शिक्षक राहुल कुमार चौहान समेत अन्य सक्रिय रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।