ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबाद4000 सैंपल बाहर भेजने के बाद भी 3000 जांच लंबित

4000 सैंपल बाहर भेजने के बाद भी 3000 जांच लंबित

पिछले दिनों पीएमसीएच से 4000 सैंपल कोरोना जांच के लिए प्राइवेट लेबोरेटरी भेजे गए। इसके बावजूद यहां तीन हजार सैंपल लंबित...

4000 सैंपल बाहर भेजने के बाद भी 3000 जांच लंबित
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 05 Aug 2020 04:22 AM
ऐप पर पढ़ें

पिछले दिनों पीएमसीएच से 4000 सैंपल कोरोना जांच के लिए प्राइवेट लेबोरेटरी भेजे गए। इसके बावजूद यहां तीन हजार सैंपल लंबित हैं। इसमें ज्यादातर सैंपल दूसरे जिलों से आए हुए हैं। जांच लंबित होने से कोरोना संदिग्धों को रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। एक-एक सप्ताह बाद जांच रिपोर्ट जारी हो रही है।

राज्य को भेजे गए आंकड़ों के अनुसार सोमवार तक पीएमसीएच में जांच के बाद 2956 सैंपल लंबित हैं। जबकि इस दिन 3067 सैंपल के साथ जांच शुरू हुई थी। इस दिन कुल 833 सैंपल की जांच हुई थी और 746 नए सैंपल रिसीव किए गए थे।

हजार को नहीं छू पा रहा जांच का आंकड़ा

लगभग दो सप्ताह पहले डीसी उमाशंकर सिंह ने पीएमसीएच के दौरे के दौरान कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया था। पीएमसीएच की आरटी-पीसीआर मशीन से प्रतिदिन 1000 से 1200 जांच सुनिश्चित करने को कहा था। उनके निर्देश के बाद अभी तक पीएमसीएच इस आंकड़े को नहीं छू पाया है। मंगलवार को भी 857 सैंपल की ही जांच हो पाई।

सबसे अधिक बोकारो के सैंपल

बोकारो जिले के सैंपल धनबाद में सबसे ज्यादा लंबित हैं। सोमवार की सुबह इस जिले के 850 सैंपल लंबित थे। सर्वाधिक 367 सैंपल बोकारो के जांचे गए। इसके बाद भी 483 सैंपल लंबित रह गए। बोकारो के सैंपलों की जांच के बाद अब सबसे ज्यादा 623 लंबित सैंपल साहिबगंज के हैं।

रिपोर्ट आने में लग रहा है एक सप्ताह से ज्यादा

अब भी कोरोना जांच की रिपोर्ट आने में एक सप्ताह से ज्यादा समय लग जा रहा है। 3 अगस्त को जारी रिपोर्ट में पाकुड़ के कई सैंपल 26 जुलाई को लिए गए थे। बोकारो में 29 अगस्त को लिए गए सैंपल और साहिबगंज में 30 जुलाई को लिए गए सैंपल की जांच रिपोर्ट 3 जुलाई को आई।

कहां के कितने सैंपल है पेंडिंग

बोकारो 483 

देवघर 464 

धनबाद 105 

दुमका 486

गिरिडीह 402 

गोड्डा 342 

जामताड़ा 51 

साहिबगंज 623 

कुल 2956

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें