धनबाद मुख्य संवाददाता
जिले के तीन सौ शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान (टोबोको फ्री एजुकेशन इंस्टीट्यूट) घोषित किया जाएगा। पहले चरण में सभी हाईस्कूलों के लिए यह प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिले के आठ प्रखंडों के सभी हाईस्कूलों के लिए हाईस्कूल धनबाद में प्रखंडवार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 19 जनवरी को आयोजित होगा। बाघमारा, निरसा, तोपचांची व टुंडी के लिए 11 बजे से 1 बजे तक तथा धनबाद, झरिया, बलियापुर व गोविंदपुर के लिए 2 बजे से चार तक निर्धारित है। भारत सरकार के टोबोको फ्री एजुकेशन इंस्टीट्यूशन (टीओएफईआई) गाइडलाइन के अनुसार सेल्फ इवोल्यूशन स्कोर भरने की भी जानकारी दी जाएगी। भारत सरकार ने टीओएफईआई के संबंध में विस्तृत सूचना जारी कर दी है।
बताते चलें कि जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग के जिला नोडल पदाधिकारी ने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी किया है। जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग धनबाद का कहना है कि भारत सरकार की टीओएफईआई गाइडलाइन के अनुसार इसए वर्ष 300 शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित किया जाना है। धनबाद में 2583 प्राथमिक, मध्य, उच्च व प्राइवेट, पब्लिक स्कूल संचालित हैं।