बीमा कर्मचारी संघ का 29वां वार्षिक सम्मेलन 27 से
धनबाद। न्यू टाउन हॉल में 27 व 28 अगस्त को बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल का 29वां वार्षिक सम्मेलन होगा। यह जानकारी बयान जारी कर स्वागत समिति के...

धनबाद। न्यू टाउन हॉल में 27 व 28 अगस्त को बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल का 29वां वार्षिक सम्मेलन होगा। यह जानकारी बयान जारी कर स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ काशी नाथ चटर्जी, महामंत्री जगदीश चंद्र मित्तल और उपाध्यक्ष हेमंत मिश्रा ने दी। ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्प्लाइज एसोसिएशन के महामंत्री श्रीकांत मिश्रा सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। मुख्य अतिथि ईस्ट सेंट्रल जोनल इंश्योरेंस एम्प्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी होंगे। निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी व सीटू के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव अतिथि होंगे। सम्मेलन में हजारीबाग मंडल के 400 प्रतिनिधि व पर्यवेक्षक भाग लेंगे। 27 अगस्त की सुबह 9 बजे महारैली का आयोजन किया गया है। इसके बाद खुला सत्र होगा। इस दौरान केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया जाएगा। साथ ही आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। आईपीओके माध्यम से एलआईसी के विनिवेशीकरण का विरोध होगा।
