धनबाद मुख्य संवाददाता
ड्यूटी के दौरान सजगता दिखाते हुए दुर्घटना रोकने वाले 28 रेलकर्मियों को डीआरएम आशीष बंसल ने साल के अंतिम दिन गुरुवार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्हें एक-एक हजार रुपए नकद पुरस्कार के साथ-साथ प्रशस्ती पत्र भी दिया गया।
वर्ष 2020 में इन रेलकर्मियों ने सक्रियता दिखाते हुए हॉट एक्सल और रेल फ्रैक्चर (पटरी में दरार) को पकड़ कर फौरन स्टेशन मास्टरों को सूचना दी थी। इनकी सूचना के बाद रेल महकमा फौरन हरकत में आया था और दुर्घटनाएं टाली गई थीं। डीआरएम ने पुरस्कृत रेलकर्मियों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इनकी सजगता के कारण लाखों रेल यात्री हर दिन सुरक्षित अपनी मंजिलों तक पहुंच रहे हैं। ठंड, गर्मी और बारिश की परवाह किए बिना ये कर्मचारी अपने काम में जुटे रहते हैं। सम्मान समारोह के दौरान एडीआरएम अशोक कुमार, सीनियर डीएसओ अरविंद कुमार राय आदि उपस्थित थे।