ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबाद27 निजी अस्पतालों ने दिया आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन

27 निजी अस्पतालों ने दिया आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पंजीकरण के लिए जिला के 27 निजी अस्पतालों ने आवेदन दिया...

27 निजी अस्पतालों ने दिया आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 19 Sep 2018 03:19 AM
ऐप पर पढ़ें

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पंजीकरण के लिए जिला के 27 निजी अस्पतालों ने आवेदन दिया है। इसके अलावा पीएमसीएच समेत सात सीएचसी एवं दो अर्बन स्वास्थ्य केंद्रों से भी लोगों को इसका लाभ मिलेगा। यह कहना है सिविल सर्जन डॉ चंद्राबिका श्रीवास्तव का। मंगलवार को सिविल सर्जन अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दे रही थीं। मौके पर आरसीएचओ डॉ संजीव कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जफरूल्लाह समेत कई लोग मौजूद थे।

उन्होंने बताया कि 23 सितंबर को प्रधानमंत्री द्वारा रांची से इस योजना को पूरे देश में शुरू किया जाना है। इसके तहत लाभुक पांच लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज करेंगे। इस योजना में 1350 प्रकार की बीमारियों को सूचीबद्ध किया गया है।

क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट में पंजीकृत 10 या उससे अधिक बेड वाले सभी अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के तहत अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीकृत अस्पतालों में 24 घंटे एमबीबीएस डॉक्टर का रहना अनिवार्य है। अभी तक 27 निजी अस्पतालों ने इसके लिए आवेदन दिया है। बीसीसीएल का सेन्ट्रल हॉस्पिटल, ईसीएल, ईएसआई हॉस्पिटल, टाटा जामाडोबा अस्पताल, रेलवे अस्पताल आदि को भी इस योजना में शामिल करने का प्रयास जा रहा है। पंजीकृत अस्पतालों में एक आरोग्य मित्र रहेगा, जो आधार कार्ड से लाभुक का बायोमीट्रिक सत्यापन करेगा। निजी अस्पतालों में इसके लिए कियोस्क लगाए जाएंगे। जिला में 11 आरोग्य मित्र का चयन कर उन्हें योजना का प्रशिक्षण दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें