243 एएसआई को दारोगा में मिली प्रोन्नति, 16 को मिला अवार्ड
धनबाद पुलिस लाइन में शुक्रवार को डीसी, एसएसपी सहित कई अधिकारियों को पारण परेड की सलामी दी गई। इस मौके पर डीसी संदीप कुमार सिंह व एसएसपी संजीव कुमार...
धनबाद, कार्यालय
धनबाद पुलिस लाइन में शुक्रवार को डीसी, एसएसपी सहित कई अधिकारियों को पारण परेड की सलामी दी गई। इस मौके पर डीसी संदीप कुमार सिंह व एसएसपी संजीव कुमार के साथ ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन, डीएसपी अरविंद बिन्हा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
डीसी संदीप कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस लाइन में पिछले आठ सप्ताह से 243 एएसआई को ट्रेनिंग दी जा रही थी। शुक्रवार को उन्हें पदोन्नति देकर दारोगा बनाया गया है। उन्हें अब जिले के विभिन्न थानों में अपने कार्यों को निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक करना है। समापन समारोह में सभी पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में अवर निरीक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रमोटेड मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया। एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि 243 में 16 प्रदोन्नति पाने वाले को अवार्ड भी प्रदान किया गया। इसमें कुछ बेहतरीन शूटर तो कुछ बेहतरीन धावक रहे है। इसमें जिला पुलिस बल के साथ रेल पुलिस भी शामिल हुए।