ताइक्वांडो की बेल्ट ग्रेडिंग में 20 खिलाड़ी हुए सफल
धनबाद के हीरापुर स्थित कला भवन में बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में 20 कराटे छात्राओं को सफल घोषित किया गया। उन्हें विभिन्न बेल्ट और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। मुख्य प्रशिक्षक मो तोराब खान सहित कई...

धनबाद। हीरापुर के कला भवन में आयोजित बेल्ट ग्रेडिंग में 20 कराटे छात्राओं को सफल घोषित किया गया। उन्हें विभिन्न बेल्ट व प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया। सफल छात्रों में श्रेया कुमारी, श्रुति कुमारी, दिव्यांग कुमार, भव्याश्री, दृष्टिश्री, हीना परवीन, शुभम कुमार, पवन कुमार, रिया कुमारी, प्रियांशी शर्मा, शिफा शबरीन, आयुष पांडेय, सोनाली कुमारी, प्रियांशी सिंह, आरोही कुमारी, आर्यन कुमार सिंह, जैनब अरफा, निहारिका कुमारी, साक्षी पाल व प्राची पाल शामिल हैं। बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट में झारखंड के मुख्य प्रशिक्षक मो तोराब खान, सीनियर ब्लैक बेल्ट कुलदीप दास, बिनोद राय, लखन सिंह व सुनील कुमार शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।