ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादएक अप्रैल से हटाए जाएंगे नगर निगम के 18 पार्किंग-सैरात

एक अप्रैल से हटाए जाएंगे नगर निगम के 18 पार्किंग-सैरात

शहर में 18 सैरात-पार्किंग स्थल को एक अप्रैल से हटा दिया जाएगा। कहीं पार्किंग के लिए वाहनों की कमी तो कहीं विवाद की वजह से निगम ने इन्हें हटाने का...

एक अप्रैल से हटाए जाएंगे नगर निगम के 18 पार्किंग-सैरात
हिन्दुस्तान टीम,धनबादThu, 04 Mar 2021 03:54 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद प्रमुख संवाददाता

शहर में 18 सैरात-पार्किंग स्थल को एक अप्रैल से हटा दिया जाएगा। कहीं पार्किंग के लिए वाहनों की कमी तो कहीं विवाद की वजह से निगम ने इन्हें हटाने का फैसला किया है। नगर आयुक्त ने इसका आदेश जारी कर दिया है।

नगर निगम ने पिछले साल कुछ नए पार्किंग स्थल का चयन कर उसकी बंदोबस्ती की थी। लेकिन कमाई नहीं होने की वजह से निगम ने इन सैरातों को हटाने का निर्णय लिया है। 31 मार्च के बाद इनकी समय सीमा समाप्त होते ही इसे बंद कर दिया जाएगा।

किन-किन पार्किंग स्थल और सैरात शहर से हटाए जाएंगे

- प्रगति नर्सिंग होम से बाबा स्वीट्स तक पार्किंग

- बरटांड़ मधुलिका स्वीटस से आईडीबीआई बैंक तक दोनों तरफ पार्किंग

- हटिया मोड़ से गोल्फ ग्राउडं की ओर जाने वाली सड़क पर पार्किंग

- रिक्शा-ठेला का निबंधन शुल्क

- बलियापुर बस स्टैंड

- फुटपाथ पर बैठकर व्यापार करने वाले से टैक्स वसूली

- चार नंबर टैक्सी स्टैंड की बंदोबस्ती

- लाइफ लाइन अस्पताल ट्रक स्टैंड

- ल्क्ष्मीनिया मोड़ स्टैंड

- लोदना मोड़ सरकारी मंडी

- फूसबंगला मोड़ स्टैंड

- झरिया-ट्रेकर स्टैंड

- भूली ट्रेकर स्टैंड बंदोबस्ती

- झारखंड मोड़ ऑटो स्टैंड बंदोबस्ती

- दुर्गा सिनेमा रोड पड़ाव की बंदोबस्ती

- कतरास बाजार एलआईसी ऑफिस के पास पार्किंग

- कतरास थाना चौक बंदोबस्ती

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें