ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबाद177 स्कूलों का निकट के स्कूलों में विलय का आदेश जारी

177 स्कूलों का निकट के स्कूलों में विलय का आदेश जारी

कम छात्र संख्या वाले जिले के 177 सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों का निकट के स्कूलों में विलय हो गया...

177 स्कूलों का निकट के स्कूलों में विलय का आदेश जारी
हिन्दुस्तान टीम,धनबादFri, 27 Apr 2018 02:09 AM
ऐप पर पढ़ें

कम छात्र संख्या वाले जिले के 177 सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों का निकट के स्कूलों में विलय हो गया है। क्षेत्र शिक्षा उपनिदेशक हजारीबाग (आरडीडीई) से अनुमोदन होने के बाद गुरुवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने विलय की घोषणा कर दी है। विलय व सामंजन के बाद जिस स्कूल का सामंजन या विलय किया जा रहा है। उनके छात्र-छात्राओं का नामांकन आवश्यक रूप से पुनर्गठित स्कूल में होगा। बताते चलें कि 311 स्कूलों में से 177 को ही जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति ने मंजूरी दी थी।सभी चल व अचल सम्पत्ति नए स्कूल में हस्तांतरित किए जाएंगे। यहां तक की नियमित शिक्षक, पारा शिक्षक व रसोइया भी अपने स्कूल के छात्रों के विलय माने जाएंगे। पारा शिक्षकों का मानदेय भुगतान उसी स्कूल से नियमानसार किया जाएगा। खाली भवन के उपयोग के लिए बीईईओ एक विस्तृत योजना उपलब्ध कराएंगे। प्राथमिकता के तहत सखी मंडल, स्वयं सहायता समूह, आंगनबाड़ी, पंचायत पुस्तकालय, सीआरसी व अन्य के रूप में उपयोग किया जाएगा। इन भवनों का औपचारिक रूप से टेक ओवर व हैंडओवर किया जाएगा। भवन का अतिक्रमण या दुरुपयोग नहीं हो। इसकारण राजस्व कार्यालय के भूमि अभिलेख पंजी दो में दो महीने के अंदर इसे दर्ज कराया जाएगा। यह निर्णय लिया गया है कि वैसे सामान्य स्कूल, जो उर्दू विद्यालय में सामांजित हो रहे हैं। स्कूलों के नाम में सामान्य स्कूल उर्दू सहित अंकित किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें